वकील की आत्महत्या मामले ने जोर पकड़ा
(शैलेन्द्र कुमार)
जयपुर (साई)। जयपुर में एक वकील द्वारा कथित पुलिस उत्पीड़न के बाद आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर प्रदेशभर में वकीलों ने काम का बहिष्कार किया। जयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय और निचली अदालतों के वकीलों ने कल भी यह बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है। इस बीच सीबीआई ने वकील आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई के एक दल ने वकील के परिवारजनों से पूछताछ की। गौरतलब है कि कल राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस मामले में स्वप्रेरित संज्ञान लेते हुए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था और उसे दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था।
आंदोलित वकील मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस बीच कई संगठनों ने कल जयपुर में वकीलों के प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को हुई परेशानी के लिए वकील संगठनों की आलोचना की है। जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में दोषी वकीलों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें