जहरीली शराब मामले में कोर्ट सख्त
भुवनेश्वर (साई)। ओड़ीशा उच्च न्यायालय ने हाल में ज$हरीली शराब पीने से हुई मौतों के सिलसिले में राज्य सरकार को तुरन्त स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। इस हादसे में कटक और खुर्दा जि$ले में ३३ लोगों की मौत हो गई थी।
मुख्य न्यायाधीश वी गोपाल गौड़ा और न्यायमूर्ति बी एन महापात्र की पीठ ने एक पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए आबकारी आयुक्त से कहा कि वे राज्य में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिये पिछले साल नवम्बर में दिये पहले के एक आदेश पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा पेश करें।
इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश ए एस नायडू को इस घटना की जांच के लिए गठित आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस घटना से प्रभावित ८१ व्यक्तियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें