शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

भाजपा का डैमेज कंट्रोल आरंभ


भाजपा का डैमेज कंट्रोल आरंभ

(आशय अर्गल)

शिमला (साई)। दिल्ली में आला कमान की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा ने डैमेज कन्ट््रोल के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पार्टी के प्रदेश महामन्त्री राम स्वरूप शर्मा ने आज शिमला में बताया कि भाजपा राष्ट््रीय महामन्त्री जगत प्रकाश नड्डा व राष्ट््रीय सचिव श्याम जाजू 12 से 14 फरवरी तक शिमला में तीन दिवसीय दौरे के दौरान स्थिति का जायजा लेगें।
इस कड़ी में 12 फरवरी को पार्टी नेता शिमला के प्रदेश पार्टी कार्यालय दीपकमल में कार्यकर्ताओं से एक बैठक में सरकार के विकास कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। दोपहरबाद विभिन्न निगमों व बोर्डो के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों से मिलेंगे व उसी दिन शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खीमींराम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की एक बैठक में भी ये राष्ट््रीय नेता शिरकत करेंगे। राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि 1314 फरवरी को मन्त्री मण्डल के सदस्यों और विधायकों के साथ बैठक कर ये नेता विभिन्न पहलुओं का आंकलन कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: