प्रतिस्पर्धा नीति अगले माह
(रचना तिवारी)
बंग्लुरू (साई)। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति अगले माह के अंत तक लागू हो जायेगी। कॉर्पाेरेट मामलों के मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कल बेंगलुरू में कंपनी कार्य मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित इंडिया कार्पाेरेट और इन्वेस्टर सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ३१ मार्च तक राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति लागू हो जायेगी और उन्हें उम्मीद है कि इस नीति से १९५१ के बाद दूसरी पीढ़ी के सुधारों को बढ़ावा मिलेगा। श्री मोइली ने कहा कि इस नीति के लागू होने पर देश के सकल घरेलू उत्पाद में और चार-पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें