सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

ब्रितानी विदेश मंत्री आज भारत में


ब्रितानी विदेश मंत्री आज भारत में

(धीरेंद्र श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। ब्रिटेन के विदेश राज्य मंत्री जर्मी ब्राउन आज से ५ दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देश आपसी संबंध मजबूत बनाने पर बल देंगे। मई २०१० में विदेश राज्य मंत्री का पद संभालने के बाद श्री ब्राउन की ये दूसरी भारत यात्रा है। इस दौरान वे आपसी और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
श्री ब्राउन नई दिल्ली में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा पर भारत-ब्रिटेन के संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे। यह सम्मेलन भारत और ब्रिटेन के उद्योग जगत और सरकार से संबद्ध प्रमुख विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: