दिल्ली वार्ता का चौथा दौर आज से
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)। ‘‘भारत और आसियान: शांति, प्रगति और स्थिरता में भागीदार‘‘‘ विषय पर दिल्ली वार्ता का चौथा दौर आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। इसकी शुरूआत २००९ में आसियान क्षेत्र के साथ भारत के व्यापक सहयोग के लिए हुई थी।
दो दिन के इस कार्यक्रम में आसियान के सभी दस सदस्य देशों ने या तो अपने प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं या वे वक्ताओं और पैनल के सदस्यों के रूप में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, सुरक्षा संबंधी गैरपरम्परागत खतरों और ज्ञान विज्ञान के बारे में चर्चा होगी। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा इसका उद्घाटन करेंगे और पूर्व राष्ट्रपति डॉ० ए पी जे अब्दुल कलाम मंगलवार को समापन भाषण देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें