गुरुवार, 5 अप्रैल 2012

सरकार झुकी 27 को करेगी रिहा


सरकार झुकी 27 को करेगी रिहा

(प्रीति अग्रवाल)

भुवनेश्वर (साई)। ओड़िशा सरकार ने कहा है कि वह माओवादियों के कब्जे से बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के एक नागरिक की सुरक्षित रिहाई के लिए आठ नक्सलियों सहित २७ लोगों को जेल से रिहा कर देगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि उनकी सरकार ने झिना हिकाका को मुक्त कराने के लिए यह निर्णय लिया है।
हमारी सरकार ने चासी मुलया आदिवासी संघ के १५ सदस्यों को और आठ वामपंथी उग्रवादियों को रिहा करने का फैसला किया है। ये सब भी इस समय मलकानगिरी जिले की कोरापुट जेल में बंद हैं।
पटनायक ने कहा कि इटली के पाओलो बासुस्को को मुक्त कराने के लिए सीपीआई माओवादियों की राज्य संगठन समिति की मांग के अनुरूप चार अन्य लोगों को छोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी। अपहृत विधायक और इटली के नागरिक के बदले रिहा किये जाने वाले माओवादियों की सूची आज जारी की जा सकती है। राज्य सरकार की इस पेशकश के बारे में अभी माओवादियों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। यह निर्णय बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को मुक्त कराने के बदले माओवादियों की रिहाई की मांग पर विचार की समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: