एनआरएचएम घोटाले में दूसरा आरोप पत्र
(जाहिद कुरैशी)
नई दिल्ली (साई)। सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में करोड़ों रूपये के घोटाले के सिलसिले में कल चार लोगों के खिलाफ दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर राम विभिन्न जिलों में एक सौ चौतीस प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद से सम्बन्धित निविदा नियमों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार थे।
सीबीआई ने जेल में बंद कानपुर के दो वरिष्ठ अधिकारियों अभय कुमार वाजपेयी और संजीव कुमार तथा मुरादाबाद के दवाओं के आपूर्तिकर्ता सौरव जैन को दूसरे आरोप पत्र में शामिल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें