अभूषण निर्माताओं की बैठक कल
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में आभूषण निर्माताओं की बैठक बुलाई है, जो आम बजट में बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर उत्पादन शुल्क में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध कर रहे हैं। आभूषण निर्माताओं से कहा गया है कि वे बैठक के लिए अपने दो-दो प्रतिनिधि भेजें।
सरकार ने आम बजट में चांदी को छोड़कर अन्य कीमती धातुओं से बने बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा की थी। कारीगरों और स्वर्णकारों सहित आभूषण निर्माताओं का कहना है कि यह उद्योग असंगठित और बिखरा हुआ है और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क कानून के प्रावधान लागू करने में उसे कठिनाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें