शिवराज की सुरक्षा में सेंध!
हवा में लहराया चैपर खुला दरवाजा!
(श्रवण मवई)
सीहोर (साई)। रविवार को नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम निमजा में मुख्यमंत्री निकाह योजना में शामिल होने के बाद जैसे ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान का हैलीकॉप्टर उड़ा और उड़ते ही 50 फीट ऊपर हवा में उनका हैलीकॉप्टर अचानक डगमगाया और एक खिड़की खुल गई। जिससे देखने वालों के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगीं। आनन-फानन में हैलीकॉप्टर को लैंड किया गया और खिड़की बंद कर दोबारा उड़ान भरी गई। आकस्मिक रुप से हुई इस घटना से मुख्यमंत्री की सुरक्षा और उड़ने खटौले की अनदेखी सामने आई।
उल्लेखनीय है कि नसरुल्लागंज के ग्राम निमजा में आयोजित मुख्यमंत्री निकाह योजना अंतर्गत मुस्लिम समाज का सम्मेलन था, जिसमें मुख्यातिथि के रुप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान शामिल हुए और निकाह कार्यक्रम के बाद जैसे ही वे उड़न खटौले में बैठकर रवाना हुए, अभी उनका उड़न खटौला 50 फीट उड़ा था कि वह डगमगाने लगा और अचानक पास की खिड़की खुल गई। हवा में डगमगा रहे सीएम के उड़न खटौले को देखकर हेलीपेड पर खड़े प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों की सांसें थम र्गइं। पायलेट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसी समय हैलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई और हैलीकॉप्टर की संपूर्ण रुप से जांच की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भी अपनी हिम्मत का परिचय दिया और उसी हैलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें