डायन कहने पर पीटकर मार डाला
प्रतापगढ़ (साई)। प्रतापगढ़ जिले के धरियावद कस्बे में एक वृद्धा पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसकी पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी व उसकी दो पत्नियों को गिरफ्तार किया है। धरियावाद के रोडीलाल पंचाल व उसकी पत्नियों राजू व मन्नू ने दो दिन पहले खूंता निवासी मणि बाई (60) पत्नी धूलजी पंचाल को पीटा था। मारपीट में मृतका के पति धूलजी व पुत्र उमेश के भी चोटें आई हैं।
मृतका मणिबाई हमलावर रोडीलाल की मौसेरी सास थी। मृतका के पति धूलजी ने बताया कि 13 अप्रैल को वह अपने परिवार सहित घर पर था। इस दौरान रोडीलाल पुत्र लालू लौहार, उसकी पत्नी राजू व उनका दामाद घर पर आए तथा उन्हें धरियावद ले गए।
घर पर ले जाने के बाद रोडीलाल ने मणिबाई पर डायन होने का आरोप लगाया। रात भर उन्हें कमरे में बंद कर रोडीलाल, राजू बाई, मन्नू बाई व उनके दामाद ने उन्हें पीटते रहे। 14 अप्रैल को मणि बाई की तबीयत खराब होने पर वे उसे अस्पताल ले गए। रविवार सुबह फिर तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें