सरकार से पारदर्शिता का आव्हान किया महामहिम ने
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)। राष्ट्रपति ने कहा है कि सरकारी कंपनियों को अपने संचालन में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भारत की अच्छी छवि बनी रहे। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के पुरस्कार समारोह में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और निगमित क्षेत्र को मिलकर दुनिया में भारत की छवि उजागर करने के प्रयास करने चाहिए।
महामहिम ने कहा हमें याद रखना चाहिए कि विकास जरूरी है लेकिन सामाजिक दायित्व के साथ ऐसा विकास हो जो नैतिक मूल्यों पर आधारित हो। मेरा मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र को इन तत्वों को अपनाना चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय समग्र विकास में सीधी भूमिका है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश की मांग पूरी करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को मिलकर काम करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें