बिना शर्त काम पर लौटें तब होगा विचार: सिंह
(महेंद्र देशमुख)
नई दिल्ली (साई)। नागर विमानन मंत्री अजित
सिंह ने फिर कहा है कि एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों की मांगों पर तभी विचार किया जाएगा
जब वे बिना शर्त काम पर वापस आएंगे। इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) से मिले २७ मई के
पत्र के जवाब में श्री अजित सिंह ने यह बयान दिया है।
अजीत सिंह ने हड़ताल को अवैध करार देते हुए
कहा कि यह इलिगल स्ट्राइक है, इसमें बहुत एयर इंडिया की विश्वसनीयता कम
हुई है और बेहद धाटा हुआ है। विमानन मंत्री ने कहा कि पायलट्स अपने काम पर वापस आएं
और इस पर तभी चर्चा संभव है।
गौरतलब है कि आईजीपी ने अपने पत्र में बर्खास्त
किए गए पायलटों की बहाली, आई पी जी को फिर से मान्यता प्रदान करने तथा छह वर्षों में प्रथम
ऑफिसर पायलट से कमांडर के पद पर पदोन्नति के आश्वासन की मांग की गई थी । एयर इंडिया
ने १०१ पायलटों को बर्खास्त किया है और वह अपनी उड़ानों और विशेषकर आन्दोलन से प्रभावित
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन सामान्य बनाने के लिए नये पायलटों की सेवाएं लेने
पर विचार कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें