एशवर्य का आईआईटी में चयन
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय सिवनी में पदस्थ डाॅ.पुरूषोत्तम सूर्या एवं श्रीमति अंजूषा सूर्या के सुपुत्र एश्वर्य का चयन देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिेंग संस्था आईआईटी 2012 में प्रथम स्थान पर हुआ है। एश्वर्य के चाचा राकेश व्हीकल फेक्टरी जबलपुर में ज्वाईंट जनरल मैनेजर एवं वेद प्रकाश दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। एश्वर्य की इस सफलता पर समस्त चिकित्सकों, परिजनों ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें