तैयबा के ठिकाने पर
पुलिस कार्यवाही
(ब्यूरो कार्यालय)
पुंछ (साई)।
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले में पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ आतंकवादी
संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ठिकाने का भण्डाफोड़ करने का दावा किया है। पुंछ जिले के
पुलिस अधीक्षक शमशीर हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग आतंकवादी संगठन को
हथियारों और संचार उपकरणों की आपूर्ति कर रहे थे।
श्री हुसैन ने
बताया कि निसार से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके तीन साथियों हक नवाज, अशल उल हक और आफतार
अहमद को कल रात गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इन आतंकवादियों के पास पाकिस्तान
से लाए गए मोबाइल सिम कार्ड, दो ए.के. राइफल, १५ मेगजीन ८१०
राउंड गोलिया एक पीका गन और ५१ एम एम की मोर्टार तोप और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद
बरामद किया गया है। ये आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा
के प्रमुख कमाण्डर हाजी हंजाला के साथ भी सम्पर्क में थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें