अजीत सिंह मिलेंगे
यूनियन से
(प्रियंका
श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री अजित सिंह आज एयर इंडिया के १३ मान्यता प्राप्त
कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों से मिलने वाले हैं। इस बैठक में इंडियन कमर्शियल
पायलट्स एसोसियेशन,
केबिन क्रू, ग्राउंड हैंडलर्स और अन्य श्रेणी के
कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।
एयर इंडिया ने
इंडियन पायलट्स गिल्ड की मान्यता समाप्त कर दी है, इसलिए उसे बैठक में
नहीं बुलाया गया। एयर इंडिया में पायलट हड़ताल का आज १४ वां दिन है। उसने अपनी कई
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं। पश्चिमी देशों के लिए रोजाना १६ की बजाय
सिर्फ सात उड़ानें चल रही हैं। नागर विमानन मंत्री ने हड़ताली पायलटों से यह कहते
हुए काम पर लौटने की अपील की थी कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें