माया के बंगले की
सज्जा पर खर्च हुए 87 करोड़
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनउ (साई)। उत्तर
प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सदस्यों के शर्म-शर्म के नारे के बीच
विधानसभा में शुक्रवार को सरकार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बंगले
की साज-सज्जा पर करीब 87 करोड़ रुपये खर्च हुए। प्रश्न काल के दौरान सपा के रविदास
मेहरोत्र के सवाल के जवाब में प्रोटोकाल राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र ने बताया कि विद्युत
अनुरक्षण पर 11.49 लाख रुपये
और सिविल अनुरक्षण पर 8.66 लाख रु पये व्यय हुए, जबकि अन्य निर्माण कार्यों पर 8656.20 लाख रु पये व्यय
किये गये। मेहरोत्र ने लिखित प्रश्न में जानना चाहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री के
बंगले के निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी हुई हैं।
मिश्र ने कहा कि
वित्तीय गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली है इसलिए इसकी कोई जांच नहीं हुई। खर्च हुई
धनराशि का आडिट न होने की वजह से वित्तीय अनियमितताओं पर अभी टिप्पणी किया जाना
संभव नहीं है। मायावती के सरकारी बंगले में किये गये खर्च को लेकर समाजवादी पार्टी
हमेशा आक्रामक रही है और इसे जनता के गाढ़ी कमाई की बर्बादी बताती रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें