शनिवार, 16 जून 2012

दलाई लामा ब्रिटेन पहुंचे

दलाई लामा ब्रिटेन पहुंचे

(अभिलाषा जैन)

लंदन (साई)। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने चीन और लीड्स सिटी कॉंसिल के बीच उभरे विवाद की पृष्ठभूमि में आज अपनी आठ दिवसीय ब्रिटेन यात्रा शुरु की। लीड्स सिटी कॉंसिल नगर में ओलंपिक पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है।
उधर, चीन ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर दलाई लामा को नगर का दौरा करने और व्याख्यान देने की अनुमति दी गयी तो वह शिविर से अपने एथलीटों को हटा सकता है और लीड्स के साथ किए गए 25 लाख पाउंड के ठेके को रद्द कर सकता है।
ब्रिटेन और चीन के संबंध उस समय ही कटु होने लगे जब प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने मई में लंदन आए दलाई लामा से मुलाकात की थी। वह टेम्पलटन सम्मान ग्रहण करने के लिए लंदन आए थे। दलाई लामा आज मैनचेस्टर हवाई अड्डा पहुंचे। व्याख्यान के आयोजकों ने कहा कि दलाई लामा को कोई राजनीतिक भाषण देने नहीं आ रहे हैं बल्कि वह व्यावसायिक नैतिकता के बारे में बोलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: