न्यूनतम समर्थन
मूल्य बढ़ा
(संजीव प्रताप सिंह)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी की है। सरकार इसी
मूल्य पर किसानों से कृषि उत्पाद खरीदती है। तिलहन और दलहनों के न्यूनतम समर्थन
मूल्य में ३७ प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसका उद्देश्य देश में उत्पादन बढ़ाना और
आयात पर निर्भरता कम करना है।
धान का न्यूनतम
समर्थन मूल्य एक हजार अस्सी रूपये से बढ़ाकर एक हजार दो सौ पचास रूपये प्रति
क्विंटल किया गया है। यह वृद्धि १६ प्रतिशत है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय
समिति के इस फैसले की जानकारी गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने दी। उन्होंने बताया कि
उड़द का समर्थन मूल्य बढ़ा कर चार हजार तीन सौ रूपये प्रति क्विंटल किया गया है।
उन्होंने बताया कि
मुख्य दालों-तूर और मूंग के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। एक अन्य फैसले
में मंत्रिमंडलीय समिति ने कक्षा नौ और दस में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों
को छात्रवृत्ति देने के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना को मंजूरी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें