शुक्रवार, 15 जून 2012

पद-स्थापना

पद-स्थापना

(संतोष पारदसानी) 

भोपाल (साई)। राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों की स्थानांतरण के बाद नवीन पद-स्थापना की गई है। श्री मधुकर अग्नेय, उप सचिव गृह को संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, भोपाल, श्री डी.व्ही. सिंह, उप सचिव नर्मदा घाटी विकास को उप सचिव गृह तथा श्री राजेश जैन, उप सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, भोपाल पदस्थ किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: