ओएनजीसी और भेल
सहित 23 कंपनियों
आईसीएआई पुरस्कार
(आकाश कुमार)
नई दिल्ली (साई)।
स्टीटयूट आफ कोस्ट एकाउंटिंग इन इंडिया (आईसीएआई) ने सरकारी और निजी क्षेत्र की 23 भारतीय कंपनियों
को श्रेष्ठ लागत प्रबंधन के लिए नौवें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
केन्द्रीय कंपनी मामलो के मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने एक कार्यक्रम में इन
कंपनियों को पुरस्कार प्रदान किया। ये पुरस्कार 11 श्रेणी में दिए गए
है।
पुरस्कार पाने वाली
कंपनियों में विडियोकान इंडस्ट्रीज, एल जी इलेक्ट्रानिक्स, अमरा राजा बैटरीज, राष्ट्रीय केमिकल
एडं फर्टिलाइजर्स,
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, कारइकाल भारत हैवी
इलेक्ट्रिकल्स, शामिल है।
पुरस्कार पाने वाल अन्य कंपनियों में गेल इंडिया एवरेस्ट इंडस्ट्रीज जे के सीमेंट, टीएमएल र्डाइवलाइन, आईसीआईसीआई
प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और रिट्स शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें