बुधवार, 18 जुलाई 2012

चन्द्रशेखर जोशी को बेस्ट स्टेट प्रेसीडेंट अवार्ड


चन्द्रशेखर जोशी को बेस्ट स्टेट प्रेसीडेंट अवार्ड

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। भारतीय लघु और मध्यम समाचार पत्रों के महासंघ आई.एफ.एस.एम.एन. की ए0जी0एम0 में अनेक राज्यों से सदस्यों ने शिरकत की। 17 जुलाई 2012 मंगलवार को गॉधी पीस फाउंडेशन, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली  में प्रातः 11 बजे से  फैडरेशन की आम बैठक शुरू हुई।
उत्तराखण्ड अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी को बेस्ट स्टेट प्रेसीडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री ताराचन्द्र भागोरा- केन्द्रीय सचिव- इंडियन नैशनल कांग्रेस तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाण्डया द्वारा शॉल उडाकर व मैमोन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि श्री दर्शन सिंह राज्यसभा सांसद द्वारा कहा गया कि चन्द्रशेखर जोशी ने उत्तराखण्ड में अच्छा कार्य किया है।
इस अवसर पर चन्द्रशेखर जोशी ने 28 अक्टूबर 2012 को राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून उत्तराखण्ड में कराने की घोषणा की, जिसे नैशनल सेक्रेटरी जनरल ने स्वीकार किया और राश्ट्रीय अध्यक्षा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सहमति लेकर इसकी घोषणा भी की।  मुख्य अतिथि द्वारा फैडरेशन के भवन हेतु सराहनीय योगदान देने हेतु श्रीमती पुष्पा पाण्डया, एमके मोदी, त्यागराजा आदि को शॉल उडाकर सम्मानित किया व पूरे सदन ने करतल ध्वनि से सराहना की।
ज्ञात हो कि इंडिय्ान फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडिय्ाम न्य्ाूज पेपर्स नई दिल्ली, जो प्रेस काउंसिल आफ इंडिय्ाा से नोटिफाइड हैं, राष्ट्रीय्ा स्तर पर गठित संगठन है जो 1985 से अस्तित्व में हैं जिसके कायर््ाक्रमों में समय्ा-समय्ा पर तत्कालीन प्रधानमंत्र्ाी, मुख्य्ामंत्र्ािय्ाों, पी0सी0आई0 चैय्ारमैनों, लोकसभा अध्य्ाक्षों ने हिस्सा लिय्ाा है। फैडरेशन ने पीआईबी व डीएवीपी में भी भागीदारी की है। फैडरेशन की राश्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पाण्डया व राष्ट्रीय महामंत्री श्री त्यागराजा के नेतृत्व में फैडरेशन का बेहतर व शानदार कार्यकाल रहा है व अनेक राज्यों में फैडरेशन सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं।
इंडिय्ान फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडिय्ाम न्य्ाूज पेपर्स के राश्ट्रीय अधिवेशन में केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ, जिसमें राश्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुश्पा पाण्डया तथा सेक्रेटरी जनरल श्री त्यागराजा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। केन्द्रीय चुनाव समिति के इलेक्शन चैयरमैन चन्द्रशेखर जोशी ने चुनाव की कार्यवाही पूर्ण कर राश्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती पुश्पा पाण्डया तथा सेक्रेटरी जनरल श्री त्यागराजा की घोशणा की, पूरे सदन ने करतल ध्वनि से नव  निर्वाचित अध्यक्ष तथा सेक्रेटरी जनरल का स्वागत किया। इसके उपरांत माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मार्ल्यापण की मानो होड सी लग गयी और हर राज्य इसमें पीछे नहीं रहना चाहता था। अध्यक्षा तथा सेक्रेटरी जनरल ने अपने निर्वाचन पर पूरे सदन को धन्यवाद दिया कि उनके नेतृत्व में सदन ने उन पर विश्वास जताया है।
इसके उपरांत राश्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुश्पा पाण्डया ने अपनी केन्द्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करने की घोशणा की जिसके तहत सेक्रेटरी जनरल श्री त्यागराजा, कोशाध्यक्ष भंवर पाल पंवार, केन्द्रीय उपाध्यक्ष एमके मोदी, पूवाचल सदाशिवन, अम्बिका प्रसाद दास, संयुक्त सचिव पद हेतु- मंजू सुराना, लक्ष्मण पटेल, वी. षंकर षर्मा, राश्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य- महेश देसाई, लक्ष्मीचन्द्र अग्रवाल, श्रीमती संतोश आनंद, 0 कृश्णा राव
इसके अलावा उत्तराखण्ड अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी, भवानी प्रमोद आंध्र प्रदेश, दास, डी0एन0,
संयोजक- रवीन्द्र गुप्ता- दिल्ली, टिना सुराना- राजस्थान, बंटवा विजय- सिक्किम, मंगलाथुकोनमकृश्णनन- केरला, हार्दिक देसाई गुजरात
अंत में राश्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने आये समस्त सदस्यों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: