बुधवार, 18 जुलाई 2012

आठ से आरंभ हो सकता है संसद का सत्र


आठ से आरंभ हो सकता है संसद का सत्र

(यशवंत श्रीवास्त)

नई दिल्ली (साई)। लगभग एक महीने भर चलने वाले संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आठ अगस्त से और समापन 11 सितम्बर को होने की संभावना है। सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी मंगलवार को दी। गौरतलब है कि मानसून सत्र सात अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होने के अगले दिन से शुरू होगा। कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। अंसारी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जसवंत सिंह से है।
उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई में शुरू होता है, लेकिन इस वर्ष 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने के कारण सत्र विलम्ब से शुरू होगा। राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग ने प्रणब मुखर्जी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला भाजपा सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के उम्मीदवार पीए संगमा से है। निर्वाचित होने के बाद नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: