खतरनाक दुष्ट
अमिताभ!
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। हास्य
फिल्मों के बेताज बादशाह महमूद के साथ नजदीकी रिश्ता रखने वाले हिंदी फिल्मों के
महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि हास्य अभिनेता उन्हें प्यार से ‘खतरनाक दुष्ट’ बुलाते थे। अमिताभ
ने कहा महान कलाकार महमूद ने उन्हें पहली बार मुख्य भूमिका में फिल्म ‘बांबे टू गोवा’ में लिया था।
उल्लेखनीय है कि महमूद की कल पुण्यतिथि थी। अमिताभ ने कल अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘आज महमूद भाई की
पुण्यतिथि है। हम उन्हें भाईजान बुलाते थे।
वह फिल्म उद्योग के
सर्वकालिक महानतम हास्य कलाकार हैं।’’ बिग बी ने कहा, ‘‘महमूद भाई प्रारंभ
में मेरे करियर ग्राफ को बढाने में मदद देने वालों में से एक हैं। वह पहले ही दिन
से मेरे उपर विश्वास करते थे। वह कुछ अनोखे कारणों से ‘खतरनाक दुष्ट’ बुलाते थे। वह पहले
ऐसे निर्माता थे जिन्होंने मुङो अपनी फिल्म -बांबे टू गोवा- में मुख्य भूमिका में
लिया।’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें