मंगलवार, 21 अगस्त 2012

दुर्गा पूजा के लिए अनेक गाडियां चलेंगी


दुर्गा पूजा के लिए अनेक गाडियां चलेंगी

(प्रतुल बनर्जी)

कोलकता (साई)। रेलवे दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए पांच सौ से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ये गाड़ियां पटना, गया, दरभंगा, लखनऊ, वाराणसी, उधमपुर, जम्मू, अमृतसर और अन्य शहरों के लिए चलाई जाएंगी। त्रि साप्ताहिक आनन्द विहार-पटना के बीच चलने वाली फेस्टिवल रेलगाड़ी दानापुर, आरा, बक्सर, मोगल साराय, इलाहाबाद और कानपुर के स्टेशनों पर रुकेगी। विशेष रेलगाड़ियां फिरोजपुर- सहरसा -अम्बाला, लुधियान-सहरसा-अम्बाला और अमृतसर-बरौनी जैसे रेल खंडों पर भी चलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: