जयराम बने
भूमिसुधार कार्यदल के अध्यक्ष
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने भूमि सुधार के मुद्दों पर काम करने के लिए एक कार्यदल बनाया है। ग्रामीण
विकास मंत्री जयराम रमेश को इसका अध्यक्ष और जनजातीय मामलों के मंत्री किशोर चंद्र
देव को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है। सरकार और राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति के लिए
आंदोलन करने वाले जन सत्याग्रह के कार्यकर्ताओं के बीच पिछले सप्ताह हुए समझौते के
तहत यह कार्यदल बनाया गया है।
आंदोलन के नेता पी
वी राजगोपाल, तृणमूल
कांग्रेस के सांसद डी बंदोपध्याय, योजना आयोग के सदस्य मिहिर शाह, बी एन युगेंद्र, अरूणा रॉय, प्रवीण झा, बीना अग्रवाल और
विदेह उपाध्याय इस कार्यदल के सदस्य हैं।
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद और भूमि संसाधन, पंचायतीराज,
जनजातीय कल्याण तथा कानून विभाग के सचिव भी इस समिति के सदस्य
होंगे। कार्यदल की पहली औपचारिक बैठक अगले महीने की १६ तारीख को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें