गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

गाजियाबाद में मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी


गाजियाबाद में मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी

(दीपाली)

नई दिल्ली (साई)। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद जिले में दिल्ली मैट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि इससे दिल्ली मैट्रो का विस्तार दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा गजियाबाद तक हो जाएगा। सोलह सौ करोड़ रूपए की इस परियोजना को राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से ही निर्मित किया जाएगा।
शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण  इस परियोजन पर लगभग एक हजार करोड़ रुपए व्यय करेगा जबकि परियोजना की कुल लागत लगभग सोलह सौ करोड़ रुपए में केंद्र सरकार और दिल्ली मेट्रो का योगदान लगभग छह सौ करोड़ रुपए का होगा।
दिलशाद गार्डन और गाजियाबाद न्यू बस स्टेशन के बीच लगभग नौ किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन पर शाहिद नगर, राजबाग, राजेन्द्र नगर, श्याम पार्क , मोहन नगर और अर्थला सहित सात स्टेशन बनाए जाएंगे। नई दिल्ली और गाजियाबाद को जोड़ने वाले आनंद विहार और वैशाली मेट्रो पहले से संचालित है। प्रस्तावित इस दूसरे मेट्रो लाइन से  लगभग १२ लाख लोगों के लाभान्वित होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: