एफएम की भाषा
सम्मानजनक हो
(महेंद्र देशमुख)
नई दिल्ली (साई)।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एफ एम रेडियो चौनलों से कहा है कि वे अपने
कार्यक्रमों की भाषा पर दें और उन्हें साफ सुथरे तरीके से पेश करें। इन चौनलों को
जारी परामर्श में मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि एफ एम रेडियो पर कुछ
प्रस्तुतकर्ता अभद्र और गंदी भाषा का प्रयोग करते हैं। खासकर रात्रि पारी में ऐसा
किया जाता है जिसका श्रोताओं पर गलत असर पड़ता है।
मंत्रालय ने इस बात
पर भी जोर दिया कि इन रेडियो चौनलों को इस आधार पर अनुमति दी गई थी कि वे अपनी
प्रस्तुति, संदेश, विज्ञापन या अन्य
किसी सूचना में आपत्तिजनक, अश्लील और देश के कानूनों के खिलाफ कोई भी प्रस्तुति नहीं
करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि उनको आकाशवाणी के कार्यक्रमों की आचार संहिता का पालन
करना पड़ेगा नही तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें