शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

मोबाईल से भेजें धन


मोबाईल से भेजें धन

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)। डाक विभाग और दूरसंचार कंपनी बी एस एन एल ने मोबाइल के जरिए धन भेजने की सेवा शुरू की है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह के लिए आसानी से धन राशि भेज सकता है। इसके तहत धन भेजने वाले को नकद राशि जमा करते समय डाकघर में एक फार्म भरना होगा और धन प्राप्त करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नम्बर देना होगा।
डाक विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से धन भेजने पर कुछ शुल्क भी देना पड़ेगा। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कल नई दिल्ली में एक समारोह में इस सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कदम से आम आदमी को काफी सहूलियत होगी।
कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं समझता हूं कि हिंदुस्तान के जो आम आदमी है उसको राहत पहुंचेगी क्योंकि वो अपने छोटे-मोटे पैसे जो कमाते हैं खासतार पर जो हमारी माइग्रेंट लेबर है वो अपने घर पैसे भेजते हैं, बच्चों की फीस के लिए पैसे भेजते हैं, घर खर्च के लिए पैसे भेजते हैं। तो निश्चित रूप से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: