सविता की मौत की
जांच विशेषज्ञों से!
(साई इंटरनेशलन डेस्क)
डबलिन (साई)। आयरलैंड के अधिकारियों ने कहा है कि वे भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मृत्यु की जांच के लिए एक स्वतंत्र बाहरी विशेषज्ञ नियुक्त करेंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके। आयरलैंड में जन स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने वाले स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि सविता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही समिति को सुदृढ़ बनाने के लिए एक स्वतंत्र विदेश विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाएगी। ३१ वर्षीय गर्भवती महिला की मौत को लेकर हजारों लोगों ने डबलिन में देश के गर्भपात कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
भारत ने इस मृत्यु पर चिंता प्रकट की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सयैद अकबरूद्दीन ने कहा कि डबलिन में भारतीय दूतावास मामले पर निगाह रख रहा है। ऐसी स्थिति में भारतीय नागरिक की मौत चिंता का विषय है। डबलिन में हमारा दूतावास इस मामले पर नजर रखे हुए है। हम समझते हैं कि आयरलैंड सरकार ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। हम जांच के के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और फिर हम इस संबंध में आगे कदम उठाएंगे।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें