साप्ताहिक जनसुनवाई
में पहुंचे १०३ आवेदक
(एस.के.खरे)
सिवनी (साई)।
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अजीत कुमार एवं अपर कलेक्टर आर.बी.
प्रजापति ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आज १०३ आवेदकों ने अपने समस्या आवेदन
कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर को दिये। कलेक्टर कुमार एवं अपर कलेक्टर प्रजापति ने
उन्हे प्राप्त सभी प्रकार के प्रकरणों में सुनवाई कर दूरभाष पर संबंधित
विभागाधिकारियों को इन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आंखों
में खराबी की समस्या से जूझ रहे रामदास पिता झाडूलाल पहुंचे। रामदास ने बताया कि
जन्म से ही उसकी आंखों में खराबी है और डाक्टरों ने ऑपरेशन का सुझाव दिया है।
कलेक्टर ने रामदास को तात्कालिक सहायता के रूप में रेडक्रास से चार हजार रूपये की
राशि मंजूर कर कहा कि वे रामदास को मुख्यमंत्री स्वेश्छानुदान मद से भी मदद दिलाने
का प्रयास करेंगे। एक वाहन दुर्घटना में अपना दायां हाथ गवां चुकी बश्ची को मुआवजा
दिलाने संबंधी प्रकरण में कलेक्टर ने बश्ची के पिता से कहा कि वे वाहन स्वामी से
मुआवजा दिलाने का प्रयास कर रहे है और शिक्षा-दीक्षा के लिये बश्ची को मुख्यमंत्री
स्वेश्छानुदान मद से भी मदद दिलायेंगे। एक अत्यंत वृद्व एवं निराश्रित दम्पत्ति
द्वारा उन्हें इंदिरा आवास योजना से मकान दिलाने संबंधी आवेदन पर
संवेदनशीलतापूर्वक कार्यवाहीं कर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही
उन्हें मकान मंजूर किया जायेगा। जनसुनवाई में मातृधाम, कातलबोडी निवासी
जन्म से सूरदास हरिप्रसाद भी पहुंचे। हरिप्रसाद इंदौर स्थित विशेष योग्यता वाले
लोगों के लिये स्थापित एक कॉलेज से बी।एङ करना चाहते है। जिसकी एकमुश्त फीस १५
हजार रूपये है। हरिप्रसाद आघ्थक तंगी से जूझ रहे है। उन्होंने कलेक्टर को दिये
आवेदन में गुजारिश की कि उसकी फीस का इंतजाम कर दिया जाये। कलेक्टर ने आवेदन लेकर
कहा कि वे हरिप्रसाद को मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। रूबरू जनसुनवाई में दूरदराज
से आये आवेदकों द्वारा अपनी पट्टे की जमीन/निज सम्पत्ति पर किसी अन्य द्वारा
अतिक्रमण/अवैध कब्जा हटवाने, गंभीर बीमारी के इलाज हेतु सहायता राशि दिये
जाने, राजस्व
अभिलेखों में सुधार किये जाने, बी।पी।एल। का राशन कार्ड बनवाने, अनुकम्पा
नियुक्ति/नौकरी दिलाने, विकलांग पेंशन दिलाने, पति की प्रताडना/घरेलू हिन्सा से निजात
दिलाने, जंगली
जानवरों से फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने, बीमारी का इलाज करवाने, लाडली लक्ष्मी योजना
का लाभ दिलाने, स्थायी
जाति प्रमाण-पत्र बनवाने, बैंकलोन माफकरवाने तथा अन्य प्रकार के आवेदन दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें