बुधवार, 23 जनवरी 2013

आधार कार्ड बनवाने जनता को लूट का शिकार होना पड़ रहा


आधार कार्ड बनवाने जनता को लूट का शिकार होना पड़ रहा

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल (साई)। कैथल शहर में इस समय आधार कार्ड बनाए जा रहे है, परन्तु इन आधार कार्ड बनवाने में एक तरफ जहां जनता को लूट का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं कम्पनी के साथ-साथ फोटो स्टेट वालों की भी चांदी बनी हुई है। उधर कम्पनी द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए अनटें्रड लड़के रखे हुए है। उल्लेखनीय यह है कि कैथल शहर में इस समय कई जगह आधार कार्ड बनाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को एक फार्म की जरूरत होती है। जो कम्पनी द्वारा दिया जाना होता है। जब आधार कार्ड बनाने वाला व्यक्ति जहां पर आधार कार्ड बन रहे होते है वहां पर जाकर फार्मों की मांग करता है तो उसके हाथ में एक फार्म पकड़ा दिया जाता है। बाकी सभी परिवार वालों के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए फार्म की फोटो स्टेट करवाने के बारे में कहा जाता है। ओमप्रकाश, विनोद, सुरेश आदि अनेक ने बताया कि जिस घर में 5-5 10-10 सदस्य होते है तो उनको फार्मांे की भी उतनी ही जरूरत होती है। जिस कारण से उनको दिए गए एक फार्म की फोटो स्टेट दोनों ओर से करवानी पड़ती है। जिस कारण से फोटो स्टेट करने वाला उनसे 2 रुपए प्रति फार्म फोटो स्टेट करवाने के लेता है। इस प्रकार से जो फार्म कम्पनी को देने होते है वह जनता खुद अपनी पैसे लगाकर खरीद रही है। उधर यह भी शिकायत देखने को मिली है कि आधार कार्ड बनाने के लिए जो लड़के रखे हुए है वे अनटें्रड है। यदि कोई व्यक्ति फार्म को अंग्रेजी में भर कर देता है तो ये लड़के अंग्रेजी में तो फार्म की नकल करके सही भर देते है परन्तु हिंदी में नाम, पिता का नाम तथा पते में कहीं न कहीं गलती कर दी जाती है और यदि फार्म हिंदी में भरकर दिया जाता है। तो गलती अंग्रेजी के शब्दों में कर दी जाती है। भीड़ अधिक होने के कारण वैसे भी ये इस की ओर अधिक नहीं दे सकते। जो व्यक्ति पड़ा लिखा होता है वह तो देखकर हिंदी अंग्रेजी में अपने नाम पते ठीक करवा सकता है परन्तु अनपढ़, बच्चे व औरतें इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। परन्तु उनको यह नहीं पता कि बाद में उनके जो अन्य परिचय पत्र जैसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र व बैंक अकाऊंट आदि है जब उनसे मेल नहीं खाएंगे तो उनके लिए यह आधार कार्ड कोरा कागज साबित होगा। इतना ही नहीं वैसे भी महिलाओं के लिए यह आधार कार्ड मुसीबत बना हुआ है और आधार कार्ड बनाने वाले युवको के सामने भी महिलाओं के आधार कार्ड बनाने की समस्या बनी हुई है। क्योंकि घरेलू कार्य करते समय महिलाओं के उंगलियों व अंगूठे के निशान समाप्त हो जाते है और मशीन इसको पकड़ नही पाती। जिस कारण से बार-बार प्रयत्न करने के बाद भी आधार कार्ड बनाने वाले युवक इन अंगुलियों व उंगूठे के ऊपर कांटे का निशान नहीं मिले लगा देते है। अब यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि सरकार द्वारा यह चलाई गई योजना कहां तक सही साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: