सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

13 मई को खुलेंगे गंगोत्री मंदिर के कपाट


13 मई को खुलेंगे गंगोत्री मंदिर के कपाट

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। गंगोत्री धाम की यात्रा करने वालों के लिए यह खुशखबरी है कि छः माह के शीतकाल के बाद बंद के उपरांत अब विश्वप्रसिद्ध हिमालयी तीर्थ गंगोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के दौरान छह माह बंद रहने के बाद 13 मई की दोपहर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे।
गंगोत्री मंदिर समिति के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस मंदिर के कपाट 13 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दो बजकर 25 मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पहले 12 मई को मां गंगा की डोली उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से गंगोत्री पहुंचायी जायेगी।
गौरतलब है कि चारधाम के नाम से प्रसिद्ध हिमालयी तीर्थों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल में छह माह तक बंद रहने के बाद हर वर्ष अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये जाते हैं। गढवाल हिमालय में स्थित ये धाम सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिये बंद रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: