जिला योजना समिति
की बैठक 8 को
(एस.के.खरे)
सिवनी (साई)। जिला
योजना समिति की बैठक आगामी ८ फरवरी शुक्रवार को दोपहर १२ बजे से कलेक्ट्रेट सिवनी
के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के स्कूल शिक्षा
राश्यमंत्री एवं सिवनी जिले के प्रभारी मंत्री नानाभाऊ मोहोड करेंगे। कलेक्टर एवं
जिला योजना समिति के सचिव अजीत कुमार ने बताया कि बैठक में जिला योजना समिति की
विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना इकाई
क्र। १ एवं २ के कार्याे की समीक्षा, आदिवासी विकास विभाग एवं एकीकृत आदिवासी
विकास परियोजना सिवनी एवं लखनादौन के कार्याे की समीक्षा,विद्युत विभाग के
फीडर सेपरेशन एवं विभागीय कार्याे की समीक्षा के साथ-साथ धान उपार्जन वर्ष २०१२
एवं रबी उपार्जन २०१३ की आवश्यक तैयारियों की भी समीक्षा की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें