धरे गए छेड़छाड़ के
आरोपी
(राजकुमार अग्रवाल)
कैथल (साई)। घर में
घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट कारण महिला के ससुर की मौत होने के मामले में
वांछित 4 हत्यारोपी
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। व्यापक जांच उपरांत आरोपियों को आज अदालत में पेश कर
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया
है। पीआरओ ने बताया सारण वासी एक विवाहित महिला की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार 9 अक्टुबर की शाम
उनके घर बल्ली उर्फ बलवंत वासी सारन आया, जिसने उसके ससुर से 50 रुपये मांगे, तो उसने कहा कि
मेरे पास 20 रुपये है, जो 20 रुपये लेकर चला
गया। थोड़ी देर बाद वह बलवंत फिर आया तथा गाली-गलौच करते हुए पैसे मांगने लगा। जब
वह महिला की जेठानी से छेडख़ानी करने लगा तो दोनों ने उसको धक्का देकर घर से निकाल
दिया। थोडी देर उपरांत आरोपी अपने भाईयों व अन्य सहित लाठी, डंडे आदी हथियार
लेकर आया, जिन्होंने
महिला व उनके ससुर से मारपीट की। लगी हुई चोटों कारण महिला के करीब 65 वर्षीय ससुर
पालाराम की 10 नवम्बर को
मौत हो गई। मामले की जांच डीएसपी हैडक्वार्टर टेकनराज ने करते हुए आरोपी बलवंत
उर्फ बल्ली, सुबेसिंह व
सुदंरा (तीनों सगे भाई) तथा जगबीर पुत्र सुदंरा वासी सारण को गिरफ्तार कर लिया गया
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें