प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया हमला
(काबिज खान)
सिवनी (साई)। सिवनी शहर के व्यस्तम
इलाके में शाम एक युवक ने अचानक रस्ते से आरही युवती को फ़िल्मी तर्ज़ पर लगातार
चाकू से कई वार कर हमला कर दिया युवक द्वारा इस अचानक हुए हमले से गणेश चोक में
सनसनी फैल गई लगातार हमले से युवती लहूलुहान हो गई इस मंज़र को देख आसपास के नागरिक
युवती को बचाने दोड़े भीड़ को अपनी तरफ आता देख युवक ने आनन फानन में अपने गले को
रेत डाला और अपने आप को भी घायल कर लिया
दिल दहलाने वाले इसअजीबोगरीब हादसे से
दोनों ही युवक युवती मोर्चित होगय जिन्हें इलाके की जनता और पुलिस ने तुरंत ही
जिला चिकित्सालय में प्रथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया
शुरुवाती पड़ताल से जानकारी मिली की युवक
प्रतीक सनोडिया जो की बी ई का स्टुडेंट है जो की अपनी पढाई भोपाल में कर रहा हे
पिछले दो वर्षाे से एक तरफ़ा प्यार के मामले में उलझा हुआ है अपने ग्रह नगर की ही युवती जो की सिवनी के बिंझावाडा के
निजी स्कूल में 12 की पढाई कर रही से एक तरफ़ा प्यार करता
था प्यार में सफलता ना मिलने पर ही उसने इस घटना को अंजाम दिया पुलिस
ने धारा 307/309 के तहत मामला दर्ज कर युवक की
हालत घम्भीर होने पर नागपुर रिफर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें