मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

चोरी मामले का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार


चोरी मामले का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। न्यायालय परिसर के बाहर से करीब एक वर्ष पुर्व बाईक चोरी मामले का खुलाशा करते हुए सीआईए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरीशुदा बाईक बरामद कर ली गई, तथा आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया भागल वासी राजपाल 27 मार्च को अपनी बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से न्यायालय कैथल में आया था। परिसर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति उसकी हिरोहॉडा स्प्लैंडर बाईक चुरा ले गये। इंस्पेक्टर राजकुमार के मार्गदर्शन में सीआईए पुलिस की टीम जींद रोड़ बाईपास पर गस्त व नाकाबंदी किए हुए थी। पुलिस ने चोरीशुदा बाईक पर जींद की तरफ से आ रहे आरोपी अनिल वासी फरीयाबाद को काबु करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: