मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

जगलपुर : किशोरी को बंधक बनाया और किया मुंह काला


किशोरी को बंधक बनाया और किया मुंह काला

(सुरेंद्र जायस्वाल)

जबलपुर (साई)। देश के हृदय प्रदेश में बच्चों के मामा शिवराज सिंह चौहान के राज में नाबालिक बालिका को जबरन बंधक बनाकर उसके साथ मुंह काला कर उसका शील भंग करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
अनुसूचित जाति कल्याण (अजाक) थाने के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मूलतः इंदिरा नगर बरगी निवासी 16 वर्षीय किशोरी नवंबर माह में दुर्गा नगर ग्वारीघाट निवासी अपनी बहन के घर आयी थी, जहां से मनोज यादव नामक युवक उसका अपहरण कर ले गया था।
परिजनों की सूचना पर ग्वारीघाट पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही थी। आरोपी युवक किशोरी को चरगंवा स्थित एक खेत में बनी झोपडी में बंधक बनाकर रखे हुए था तथा पिछले तीन महीनों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को उसके चंगुल से मुक्त करवाया। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: