शनिवार, 30 मार्च 2013

तमिल मुद्दे पर भड़काने का आरोप


तमिल मुद्दे पर भड़काने का आरोप

(प्रीति सक्सेना)

चेन्नई (साई)। केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने आरोप लगाया है कि श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर तमिलनाडु के छात्रों के विरोध प्रदर्शन को कुछ लोगों ने भड़काया है। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन कांग्रेस और यूपीए सरकार के खिलाफ जान-बूझकर भड़काया गया है।
श्री नारायणसामी ने आज चेन्नई में कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने प्रस्ताव पारित किया और जहां तक भारत का सवाल है, वह उन २५ देशों में शामिल है, जिसने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपनी तरफ से किसी प्रस्ताव के लिए नहीं कह सकता, क्योंकि इसके लिए अन्य सदस्यों के समर्थन की जज्ञरत होगी।
इस वर्ष नवम्बर में कोलम्बो में राष्ट्रमण्डल शासनाध्यक्षों की बैठक में भारत के हिस्सा लेने पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और डीएमके अध्यक्ष करूणानिधि की आपत्ति के बारे में श्री नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहसिंह विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद के साथ इस बारे में विचार विमर्श करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: