पूर्व विधायक के बेटे ने की खुदकुशी!
(सत्येंद्र ठाकुर)
सहारनपुर (साई)। कांग्रेस के पूर्व
विधायक चमनलाल के बेटे ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या
का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। 1984 में कांग्रेस के टिकट पर नागल से एमएलए
रहे चमनलाल चमन के परिवार की आर्थिक स्थिति इन दिनों ठीक नहीं है। हाल ही में चमन
ने देहरादून रोड स्थित रोडवेज वाली गली में अपना छोटा सा मकान बनाया था, जिसमें वे अपने 6 बेटों व 2 बेटियों के साथ रहते थे।
बताया जाता है कि चमनलाल का बेटा प्रदीप
कुमार छोटा मोटा प्रिंटिंग का काम करता था। पिछले काफी समय से वह मानसिक तनाव से
ग्रस्त था। इस कारण प्रदीप ने शराब पीनी शुरू कर दी थी। गुरुवार को प्रदीप शराब के
नशे में अपने घर पहुंचा तो दूसरे कमरे में उसके भाई-बहन टीवी देख रहे थे। चमन
रामपुर मनिहारान गए हुए थे। इसी बीच दूसरे कमरे से गोली चलने की आवाज सुनते ही
प्रदीप के अन्य भाई-बहन कमरे की ओर दौड़े। वहां प्रदीप की लाश पड़ी थी। बताया गया है
कि प्रदीप ने तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस मामले
की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें