शिक्षा मंत्री ने पबनावा गांव का किया दौरा
(राजकुमार
अग्रवाल)
कैथल (साई)। प्रदेश की शिक्षा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
गीता भुक्कल ने पबनावा गांव में दोनों समुदायों से गांव में शांति स्थापित करने
तथा आपसी भाईचारा कायम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को गांव में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।
हमारे सामाजिक ताने-बाने में एक ही गांव में शादी करना गलत है। इस घटना के लिए
दोनों समुदाय जिम्मेदार हैं। इसलिए दोनों समुदायों को मिलकर गांव में पहले जैसा
माहौल बनाकर भाईचारे की भावना को बढ़ाना होगा। भुक्कल आज पबनावा गांव में पीड़ित
परिवारों से मिलने के लिए गांव पहुंची थी। इससे पूर्व उन्होंने बस्ती का दौरा किया
तथा वहां उपस्थित महिलाओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा हर रोज पबनावा गांव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने
बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा 24 नामजद
व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा समुदाय की मांग पर इस घटना की जांच कर
रहे उप पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की कि वे
अपने बच्चों तथा परिवार के अन्य सदस्यों को गांव में लेकर आएं। उन्होंने इन
परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस समुदाय को पूरी तरह से
सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए विशेष वाहन का
प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। हिंसक घटना के दौरान हुए नुकसान का जायजा
लेने के लिए गठित कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट दे दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक
लगभग 82 मकान क्षति ग्रस्त हुए हैं तथा कमेटी द्वारा लगभग साढ़े 11 लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है।
उन्होंने कहा कि गांव में इस समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त
पुलिस बल तैनात किया गया है तथा गांव में आपसी भाईचारे को कायम करने के लिए कमेटी
बनाई गई हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा
कि प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से काम करने से एक बड़ी घटना होने से टल गई है। प्रदेश
सरकार पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद करने को तैयार है तथा उचित मुआवजा भी दिया
जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और पुलिस प्रशासन द्वारा दिन और
रात की अलग शिफ्टों में पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में पीड़ित परिवारों की
सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा फूड पैकेट भी मुहैया करवा जा रहे हैं। इस अवसर पर
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने शिक्षा मंत्री को 13 अप्रैल को हुई हिंसक घटना तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई
कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर उपमंडलाधीश हवा सिंह पचार, उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी जसबीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी सरिता चौहान, बीडीपीओ सूरज भान सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें