जीवन राम पंचतत्व में विलीन
(शैलेन्द्र कुमार)
नागौरी (साई)। ओड़िसा के मलकागिरी में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए बीएसएफ के कमांडेंट जीवण राम का राजस्थान के नागौर जिले के धनकौली गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ के जवानों ने शहीद के सम्मान में मातमी धुन बजाई।
प्रशासन की ओर से उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए। उनकी अंतिम यात्रा में अनेक वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। शहीद के सम्मान में धनकौली के बाजार बंद रहे। कमांडेंट जीवण राम पर नक्सलियों ने उस समय हमला कर दिया था जब वे पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद लौट रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें