मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

चावल खरीदी की दरें निर्धारित


चावल खरीदी की दरें निर्धारित

(पीयूष शाह)

पोर्ट ब्लेयर (साई)। प्रशासन के आपूर्ति विभाग ने उत्तर अंडमान के किसानों से सोलह रुपए पहचत्तर पैसे प्रति किलोग्राम की दर से चावल खरीदने का फैसला किया है। इस सम्बंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पंचायती राज संस्थानों के सदस्यो के सहयोग से खरीद केन्द्रों की पहचान भी की जा चुकी है।
आपूर्ति विभाग के निदेशक की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इच्छुक किसानों को गुणवत्ता वाले चावल की उपलब्धता की जानकारी अपने क्षेत्र के प्रधान या डिगलीपुर के सहायक आयुक्त को देनी होगी। यह जानकारी इस महीने की पच्चीस तारीख तक दे दी जानी चाहिए ताकि चावल की खरीद कर किसानों को समय से भुगतान किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: