मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

परिषद की स्थाई समितियों के चुनाव संपन्न


परिषद की स्थाई समितियों के चुनाव संपन्न

(साई ब्यूरो)

पोर्ट ब्लेयर (साई)। दक्षिण अंडमान जिला परिषद की बैठक आज जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें जिला परिषद के सदस्य और पंचायत समितियों के प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में जिला परिषद की स्थाई समितियों के चुनाव सम्पन्न हुए। वित्त, कर और लेखा समिति के लिए निपेन्द्र नाथ नाग को अध्यक्ष चुना गया।
इस समिति में चार अन्य सदस्य शामिल किए गए। पांच सदस्य जन स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति के लिए आनंद अमृत राज और पांच सदस्य कार्य और विकास समिति के लिए श्रीमती बलबीर कौर को अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार श्रीमती फरीदा बीबी जल कार्य समिति तथा सुश्री वी.के. मरियम बीबी को शिक्षा और सामाजिक न्याय समिति का अध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा श्रीमती जी. तमिलारसी को प्रशासन की सलाहकार समिति के लिए जिला परिषद का प्रतिनिधि चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं: