मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

तीन दिवसीय सम्मेलन आरंभ


तीन दिवसीय सम्मेलन आरंभ

(दिशा कुमारी)

हरिद्वार (साई)। हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए उत्तराखण्ड कांउसिल ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी के निदेषक डा. राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण का नुकसान पूरी दुनिया को उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ठोस उपाय करने की आवष्यकता है। इस अवसर पर भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक पदमश्री डा. जेपी मित्तल ने कहा कि एटोमिक पावर का उपयोग देष के वैज्ञानिकों को ऊर्जा क्षेत्र में भी करना चाहिए, तभी इसकी सकरात्मकता बनी रहेगी। इस अवसर पर अनेक वैज्ञानिकों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। वहीं पोस्टर प्रोजेक्षन के माध्यम से भी पर्यावरण के प्रति बढ़ते खतरों की जानकारी लोगों को दी गई है। सम्मेलन में भारत के अलावा विदेषों से आए वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: