स्कूली वेन में आग!
(अनेशा वर्मा)
कैथल (साई)। कैथल जिले के गॉव चंदाना से कैथल आ रही एक स्कूल वैन में सोमवार की सुबह आग लग गई। बस में 17 बच्चे थे। ड्राइवर ने तुरन्त वैन रोककर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में उन्हे दूसरी वैन में स्कूल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहॅुच गई और वैन को अपने कब्जे में ले लिया और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा हैं कि यह वैन काफी पुरानी और खस्ता हालत में थी। वैन के पीछे गैस सिलेंडर लगा हुआ था और उसके पास एक बोतल थी जिसमें थोड़ा सा पेट्रॉल था। अम्बाला में हुए हादसे के बाद सरकार और उच्च न्यायालय ने बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों को काफी सख्त कदम उठाये थे लेकिन इन आदेषों के बावजूद, वाहन चालकों द्वारा इस मामले मनमानी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें