12 जून को होंगे उपचुनाव
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)।
आंध्रप्रदेश की नेल्लूर लोकसभा सीट और आठ राज्यों में २६ विधानसभा सीटों के लिए १२
जून को उपचुनाव होगा। मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड में एक-एक
सीट तथा पश्चिम बंगाल में दो और आंध्रप्रदेश में १८ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव
होना है।
निर्वाचन आयोग ने
एक विज्ञप्ति में बताया कि १८ मई को इसके लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। २५ मई तक
नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख २८ मई है। वोटों की
गिनती १५ जून को होगी। उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग ने
इन राज्यों के सांसदों और विधायकों के स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के लिए राशि जारी
करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें