बुधवार, 25 अप्रैल 2012

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों में भारी उत्साह


ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों में भारी उत्साह
(नन्द किशोर)
भोपाल (साई)। राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में लगाये जा रहे विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बच्चों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इसमें 1500 से अधिक बच्चे विभिन्न खेलों तथा गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में एक मई से 30 मई तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में एक लाख से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तथा सायं 5 बजे से 7 बजे तक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में बॉक्सिंग, वूशू, बेडमिंटन, कुश्ती, मल्टी जिम, टेबल-टेनिस, स्केटिंग, खो-खो, व्हालीबॉल, कबड्डी, लॉन-टेनिस, मलखम्ब, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, फुटबाल, जूडो, बॉस्केटबॉल, ताईक्वांडो, शूटिंग, क्रिकेट, फेंसिंग, कराते, हॉकी खेलों के साथ-साथ पहली बार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये एनीमेशन, संगीत, डांस, व्यक्तित्व विकास, पेंटिंग, कार्टूनिंग, स्केचिंग, रॉक बैण्ड, सुलेख आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खो-खो, कबड्डी तथा मलखम्ब खेल का विकलांग तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नन्हे खिलाड़ी प्रतिदिन सायं 5 बजे एथलेटिक ट्रेक पर एयरोबिक की धुनों पर शारीरिक व्यायाम के पाठ पढ़ रहे हैं। शिविर के प्रति नन्हें खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नन्हें खिलाड़ी एयरोबिक क्लास खत्म करके जब अपने-अपने खेल मैदानों पर पहुँचते हैं तो पूरे जोश के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शिविर के लिये 55 प्रशिक्षकों की विशेष व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को प्रतिदिन प्रातः तथा सायंकाल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: