डीजल भी होगा
नियंत्रण मुक्त
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने कहा है कि उसने डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने का सैद्धांतिक रूप
से निर्णय ले लिया है, लेकिन रसोई गैस की कीमतों को पूरी तरह नियंत्रण मुक्त करने का
फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने कल राज्यसभा
में बताया कि पेट्रोल की कीमतें पहले ही नियंत्रण मुक्त की जा चुकी है, लेकिन रसोई गैस, मिट्टी के तेल और
डीजल की कीमतें सरकार निर्धारित करती है, जिसके कारण बजट का बड़ा हिस्सा सब्सिडी पर
खर्च हो रहा है।
इसके बाद में वित्त
मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त
करने का सैद्धांतिक रूप से फैसला पिछले साल जून में किया गया था। माना जा रहा है
कि अगर डीजल को नियंत्रण से मुक्त किया गया तो सरकार की नवरत्न कंपनियां तो घाटे
से उबर जाएंगी पर कीमतों के उछाल को नियंत्रित करना फिर सरकार के हाथ में नहीं
रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें