भीलवाड़ा में सेल
लगाएगा स्टील प्लांट
(अभिषेक त्रिपाठी)
भीलवाड़ा (साई)।
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ‘‘सेल’’ और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड भीलवाडा
जिले में दो स्टील प्लाण्ट लगायेंगे, जिससे जिले में रोजगार की संभावना बढेगी। कल
शाम भीलवाडा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खान और भूविज्ञान निदेशक अजिताभ
शर्मा ने कहा कि दोनों कम्पनियों को जल्दी ही भीलवाडा में खनन लीज जारी होने की
संभावना है।
उन्होंने कहा कि
प्रदेश में सोमवार से शुरू हुए अवैध खनन विरूद्ध अभियान के तहत 53 मामले सामने आये
हैं जिनमें 14 एफ.आई.आर.
दर्ज हुई है। विभाग ने अवैध खनन करने वालों से साढे चार लाख रूपये जुर्माना वसूला
और 12 लोगों को
गिरफ्तार किया है। वहीं 25 वाहन, दो मशीने और 64 उपकरण भी जब्त
किये गये। शर्मा ने अवैध खनन रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान की प्रगति की
जानकारी भी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें